टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के शेड्यूल की हुई घोषणा, जानें कब-कब हैं टीम इंडिया के मुकाबले

Updated: Tue, Aug 17 2021 12:37 IST
Image Source: Google

आईसीसी (ICC) ने पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। जिसमें भारत का मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला राउंड 17 से 22 अक्टूबर तक खेला जाएगा। पहले राउंड में दो ग्रुप हैं, ए और बी। , आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया की टीम ग्रुप ए में और ओमान और पापुआ न्यू गिनी स्कॉटलैंड और बांग्लादेश ग्रुप बी में हैं।

दोनों ग्रुप की दो टॉप टीमें सुपर 12 राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी। 

सुपर 12 राउंड की शुरूआत 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आबू धाबी में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी, इसके बाद उस दिन ही शाम को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दुबई में मुकाबला खेला जाएगा। यह दोनों मुकाबले ग्रुप 1 के हैं। 

सुपर-12 ग्रुप में अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरूआत 25 अक्टूबर से करेगा जहां पहले राउंड के ग्रुप बी के विजेता के साथ उसका मैच होगा। न्यूजीलैंड भी इस दिन पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलेगा।

पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को आबू धाबी में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को दुबई में होगा। इसके बाद दुबई में ही 14 नवंबर को फाइनल मुकाबला होगा। 15 नवंबर को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें