VIDEO: स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों की पूरी हुई इच्छा, खुद जाकर मिले धोनी और रोहित से

Updated: Sat, Nov 06 2021 12:13 IST
T20 World Cup 2021

T20 World Cup 2021: क्रिकेट जेंटलमैन गेम है। मैदान पर जहां खिलाड़ियों के बीच जमकर प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है वहां मैदान के बाहर 'जेंटलमैन' भावना इस खेल को अलग बनाती है। स्कॉटलैंड को बुरी तरह से हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा कुछ ऐसा ही देखने को मिला। मैच के बाद स्कॉटलैंड के खिलाड़ी भारतीय ड्रेसिंग रूम का दौरा करना और भारतीयों खिलाड़ियों से मिलना चाहते थे।

भारतीयों खिलाड़ियों ने स्कॉटलैंड को निराश नहीं किया और उनके खिलाड़ियों से खुले दिल के साथ मुलाकात की। बीसीसीआई ने इस शानदार वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में रोहित शर्मा, केएल राहुल, एमएस धोनी और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी विपक्षी खेमे के खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए नजर आ रहे हैं। 

वहीं स्कॉटलैंड के खिलाड़ी भी बड़े ध्यान से दिग्गजों की बातें सुनते हुए दिख रहे हैं। बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, ' स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अपने सबसे अच्छे रूप में। स्कॉटलैंड ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जाने की इच्छा व्यक्त की और हमारे लड़कों ने उन्हें घर जैसा महसूस कराया।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

वहीं अगर मैच की बात करें तो भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने की अपनी उम्मीदों को अभी जिंदा रखा है। हालांकि, अब अगर भारत को अगर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो उसे अफगानिस्तान पर निर्भर रहना होगा। अगर न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान को हर देती है तो फिर पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड दूसरी टीम होगी जो ग्रुप बी से टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें