VIDEO: ना गेंदबाज समझा ना बल्लेबाज, बाद में पता चला हिट विकेट से हुए हैं आउट
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 30वें मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका की टीम ने मजबूती के साथ अपने कदम सेमीफाइनल की ओर बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।
इस मैच में अनोखा नजारा देखने को मिला जब बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर नसीम अहमद एनरिक नॉर्खिया के ओवर में हिट विकेट आउट हुए। यह घटना 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुई। एक पल को ऐसा लगा कि शायद नॉर्खिया ने बल्लेबाज को बोल्ड किया लेकिन बाद में रिप्ले देखने के बाद पता चला कि इस बल्लेबाज ने खुद के बैट से ही लेग स्टंप पर दे मारा।
बता दें कि नसुम अहमद मंगलवार को टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हिट विकेट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। जिस गेंद पर ये बांग्लादेशी खिलाड़ी आउट हुआ उसकी गति 147 KPH थी।
इससे पहले साल 2007 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोरिया के डेविड ओबुया हिट विकेट के रूप में आउट हुए।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 84 रनों पर ही ढेर हो गई। उनकी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.2 ओवरों में ही निपट गई। 85 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम ने लक्ष्य को 13.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर बनाकर हासिल कर लिया।