T20 World Cup 2022: जानें भारत- साउथ अफ्रीका का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड, कोहली-रोहित इतिहास रचने की कगार पर

Updated: Fri, Oct 28 2022 23:10 IST
Image Source: Twitter

India vs South Africa T20 Head to Head Record: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपना तीसरा मुकाबला रविवार (30 अक्टूबर) को पर्थ के मैदान पर मजबूत साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराने के बाद टीम इंडिया की नजरें इस मुकाबले में जीत हैट्रिक पूरी कर के सेमीफाइनल की ओर अपना पहला कदम बढ़ाने पर होंगी।

शानदार फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीका का पहला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ था। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 104 रनों की विशाल जीत हासिल की।

एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड

भारत औऱ साउथ अफ्रीका के खिलाफ 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 13 और साउथ अफ्रीका ने 9 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। पिछले 5 मैच की बात की जाए को भारत ने तीन, साउथ अफ्रीका ने एक मैच जीता और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा।

टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमें पांच बार एक-दूसरे से टकराई है। भारत ने 2007 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार साउथ अफ्रीका को मात दी थी। 2009 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों इस टूर्नामेंट के इतिहास की एकमात्र हार मिली। फिर भारत ने 2010,2012 और 2014 लगातार तीन टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को हराया। पिछले 2 वर्ल्ड कप में दोनों टीम के बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ।


टीम की कमजोरी और ताकत

साउथ अफ्रीका

कमजोरी: साउथ अफ्रीका टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बने हुए हैं कप्तान टेम्बा बावुमा। पिछली सात पारियों में बावुमा ने सिर्फ 23 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी बार वो डबल डिजिट तक नहीं पहुंचे हैं।

ताकत: ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और राईली रूसो शानदार फॉर्म हैं। डी कॉक ने लगातार दो मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की है, वहीं रुसो ने बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा। वहीं गेंदबाजी में एनरिक नॉर्खिया-तबरेज शम्सी समेत अन्य गेंदबाजों ने कमाल किया है।

भारत

कमजोरी: ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। पाकिस्तान औऱ नीदरलैंड के खिलाफ हुए पहले दो मैच में वह डबल डिजट तक नहीं पहुंचे हैं।

ताकत: विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं, इस वर्ल्ड कप में उन्होंने बिना आउट हुए 144 रन बना लिए हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद अगले मैच में अर्धशतक जड़े।


बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

दो अर्धशतक जड़ चुके कोहली अगर इस मैच में 28 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल इस लिस्ट में पहले नंबर पर महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने 1016 रन बनाए हैं। कोहली 989 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

Also Read: Today Live Match Scorecard

रोहित शर्मा अगर 5 छक्के जड़ लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के पहले और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक सिर्फ क्रिस गेल (553) ने ही यह कारनामा किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें