शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा बोले, IPL प्लेऑफ खेलने के कारण खिलाड़ी प्रैसर झेलने में सक्षम हैं
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को गुरुवार (10 नवंबर) को एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत के 168 रन के जवाब में इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स और जोस बटलर के तूफानी अर्धशतकों के दम पर 4 ओवर बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली।
भारत की हार पर निराश व्यक्त करते हुए रोहित ने कहा कि गेंदबाजी अच्छी नही रही और खिलाड़ी नॉकआउट मैच का प्रैसर झेल नहीं पाए।
रोहित शर्मा हार के बाद बोले “ यह बहुत निराशाजनक है। हम अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही। यह निश्तित तौर पर ऐसी विकेट नहीं थी जहां कोई टीम 16 ओवर में चेज कर ले। हम आज गेंद से अच्छा नहीं कर सके। जब नॉकआउट मुकाबलों की बात आती है तो मुख्य चीज होती है प्रैसर हैंडल करना। है। यह खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत रूप से निर्भर करता है। आप किसी को प्रैसर हैंडल करना नहीं सीखा सकते। जब ये खिलाड़ी आईपीएल के प्लेऑफ में खेलते हैं, तो वो भी हाई प्रैसर मैच होते हैं और यह खिलाड़ी प्रैसर झेलने में सक्षम है। कुछ खिलाड़ियों को इस दबाव को झेलना आता है, कुछ को नहीं। हम शुरूआत में थोड़े नर्वस थे, लेकिन आपको उनके बल्लेबाजों को भी श्रेय देना चाहिए। वह शानदार तरीके से खेले। पहले ओवर में भुवनेश्वर को विकेट से मदद मिल रही थी लेकिन हमने अच्छी लाइन-लेंथ से गेंदबाज़ी नहीं की।”
Also Read: क्रिकेट के दिलचस्प किस्से
हेल्स ने 47 गेंदों में चार चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन की पारी खेली। वहीं बटलर ने 49 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चौके और तीन छ्क्के जड़े। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 170 रन जोड़े, जो टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।