T20 World Cup 2022: सिंकदर रजा के तूफानी पचास के बाद गेंदबाजों ने मचाया धमाल, जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 31 रनों से हराया

Updated: Tue, Oct 18 2022 06:35 IST
T20 World Cup 2022: सिंकदर रजा के तूफानी पचास के बाद गेंदबाजों ने मचाया धमाल, जिम्बाब्वे ने आयरलैंड (Image Source: Twitter)

सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के धमाकेदार अर्धशतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जिम्बाब्वे ने सोमवार (17 अक्टूबर) को होबार्ट में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में आयरलैंड को 31 रनों से हरा दिया। जिम्बाब्वे के 174 रनों के जवाब में आयरलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। रजा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली।

आयरलैंड के लिए जोशुआ लिटिल ने तीन विकेट, वहीं मार्क अडायर और सिमी सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरूआत खराब रही और 22 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट गिर गए। मिडल ऑर्डर में कर्टिंस कैंपर (27 रन), जॉर्ज डॉकरेल (24 रन) और गैरेथ डेलानी (24 रन) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन कोई बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुआ।

जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी ने तीन विकेट, तेंदई चतारा और रिचर्ड नगरवा ने दो-दो विकेट, सीन विलियम्स औ सिंकदर रजा ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।

Also Read: Live Cricket Scorecard

संक्षिप्त स्कोर : जिम्बाब्वे 20 ओवर में 174/7 (सिकंदर रजा 82, जोशुआ लिटिल 3/24, सिमी सिंह 2/31) आयरलैंड को 20 ओवरों में 143/9 (कर्टिस कैंपर 27, जॉर्ज डॉकरेल 24, आशीर्वाद मुजरबानी 3/23, तेंदई चतारा 2/22)।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें