T20 World Cup 2022: भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से रौंदा, कोहली-रोहित और सूर्या के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर

Updated: Thu, Oct 27 2022 16:44 IST
T20 World Cup 2022: भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से रौंदा, कोहली-रोहित और सूर्या के अर्धशतकों के बाद (Image Source: Twitter)

India vs Netherlands Result: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (27 अक्टूबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रनों से हरा दिया। भारत के 179 रनों के जवाब में नीदरलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रनों तक हीं पहुंच सकी।  लगातार दूसरी जीत के साथ भारत की टीम ग्रुप  2 के पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।  

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की शुरूआत खराब रही और अंत तक टीम शुरूआती झटकों से नहीं उभर सकी। टॉम प्रिंगल ने सबसे ज्यादा 20 रन की पारी खेली। 

भारत के लिए गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुार, अक्षर पटेल , रविचंद्रन अश्विन और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट, वहीं मोहम्मद शमी ने एक विकेट अपने खाते में डाला। 

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए।भारतीय टीम को तीसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (9) के रूप में तगड़ा लगा। इसके बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली से साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े। रोहित के आउट होने के बाद कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए 95 रन की अटूट साझेदारी हुई।

कोहली ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 44 गेंदों में तीन चौकोंऔर दो छ्क्कों की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेली। सूर्यकुमारन गेंदों में तूफानी नाबाद 51 रन, वहीं रोहित शर्मा ने 39 गेंदों में 53 रन बनाए। 

नीदरलैंड की ओर से फ्रेड क्लासेन और वैन मीकेरेन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें