T20 World Cup 2022: ग्लेन फिलिप्स के शतक के बाद बोल्ट ने गेंद से बरपाया कहर, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रनों से रौंदा

Updated: Sat, Oct 29 2022 17:00 IST
Image Source: Google

ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) के शतक ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने शनिवार (29 अक्टूबर) को खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में श्रीलंका को 65 रनों से हरा दिया। तीन मैच में दूसरी बड़ी जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर बनी हुई है। न्यूजीलैंड के 167 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम 19.2 ओवरों में 102 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

इस मैच में फिलिप्स ने 104 रन की पारी खेली और श्रीलंका की पूरी टीम मिलकर उनसे भी 2 कम रन बना पाई। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और कीवी तेज गेंदबाजों के कहर के आगे 24 रन के कुल स्कोर पर 5 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। भानुका राजपक्षे (34 रन) ने कप्तान दसुन शनाका (35 रन) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन कोई और बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। 

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मिचेल सैंटनर और ईश सोढी ने 2-2,  टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ग्लेन फिलिप्स के शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। फिलिप्स ने 64 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह फिलिप्स का दूसरा शतक है। उनके अलावा डेरिल मिचेल ने 22 रन बनाए। 

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही थी और ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलेन,डेवोन कॉनवे और कप्तान केन विलियमसन 15 रन के कुल स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद फिलिप्सन ने मिचेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। फिलिप्स आखिरी ओवर तक मैदान पर टिके रहे, जिसके चलते शुरूआती झटकों के बाद भी न्यूजीलैंड 167 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची। 

Also Read: Today Live Match Scorecard

श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने दो विकेट, वहीं महीश तीक्षणा, लाहिरु कुमारा, धनंजय डी सिल्वा औप वानिंदु हसरंगा ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें