VIDEO: खुद के छक्के को मोबाइल पर देखकर चहकते दिखे SKY, बेहतरीन पलों को जिया दोबारा

Updated: Sun, Oct 30 2022 19:11 IST
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ऑनफील्ड और ऑफफील्ड काफी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। सूर्युकमार यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें काफी एनिमेटेड तरीके से अपनी ही बैटिंग का वीडियो देखते हुए देखा जा सकता है। सूर्यकुमायर यादव ने कुछ दिनों पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नीदरलैंड के खिलाफ भारत के टी 20 विश्व कप सुपर 12 मैच में 25 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की पारी खेली थी।

सूर्यकुमार यादव ने उस गेम में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। वहीं अगर मैच की बात करें तो मेन इन ब्लू ने डच टीम को 56 रनों से हराकर सुपर 12 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की थी। वीडियो में सूर्यकुमार यादव को आराम से बेड पर लेटकर मोबाइल पर अपने बल्ले से निकले लास्ट छक्के का लुफ्त उठाते हुए देखा जा सकता है।

यासूर्यकुमार यादव ने इस मैच में तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 95 रन की साझेदारी भी की थी। इन दोनों और कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत भारत ने बोर्ड पर दो विकेट के नुकसान पर 179 रन बना दिए थे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)

यह भी पढ़ें: 'ये तो पाकिस्तान को मरवा रहे हैं', इंडिया की बैटिंग देखकर रोए शोएब अख्तर

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। पहले मुकाबले में जहां भारत ने पाकिस्तान को हराया वहीं दूसरे मुकाबले में भी उसने डच टीम को शिकस्त दी। टीम इंडिया को अपना अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेलना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें