किंग कोहली की आगे पस्त हुआ पाकिस्तान, सांस रोक देने वाले मैच में भारत 4 विकेट से जीता

Updated: Sun, Oct 23 2022 20:21 IST
किंग कोहली की आगे पस्त हुआ पाकिस्तान, सांस रोक देने वाले मैच में भारत 4 विकेट से जीता (Image Source: AFP)

भारत ने विराट कोहली (82 नाबाद) और हार्दिक पांड्या (40) की 78 गेंदों में 113 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत यहां मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 ग्रुप मैच में पाकिस्तान को आखिरी गेंद तक खिंचे मुकाबले में 4 विकेट से हराकर अपने अभियान की रोमांचक शुरूआत की। इसके साथ ही उन्होंने पिछले वल्र्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार का बदला भी ले लिया। पाकिस्तान के आठ विकेट पर 159 रन के जवाब में भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 160 रन बनाकर लक्ष्य का सफल पीछा किया। पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ और मोहम्मद नवाज ने दो-दो विकेट लिए, जबकि नसीम शाह ने एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही, क्योंकि उन्होंने 6.1 ओवर में 31 रन पर ही चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। इस दौरान, केएल राहुल (4), कप्तान रोहित शर्मा (4), सूर्यकुमार यादव (15) और अक्षर पटेल (0) चलते बने। चार विकेट जल्दी गिरने के बाद भारत गहरे संकट में दिखाई दे रहा था। लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला।

इस बीच, दोनों ने कुछ अच्छे शॉट खेले, जिससे भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। हालांकि पाकिस्तानी गेंदबाजों ने दबाव बनाकर रखा। आखिरी के 18 गेंदों में भारत को जीत के लिए 48 रन चाहिए थे। शाहीन की गेंद पर चौका मारकर कोहली ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत को 18वें ओवर में 16 रन मिले, जिससे वे लक्ष्य के और ज्यादा करीब आ गए।

19वां ओवर डालने आए राउफ की गेंदों पर कोहली ने दो छक्के समेत 15 रन बटोरे। भारत को 6 गेंदों में 16 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर डालने आए मोहम्मद नवाज की पहली गेंद पर हार्दिक (40) कैच आउट हो गए। इसके साथ ही उनके और कोहली के बीच 78 गेंदों में 113 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। सातवें नंबर पर आए दिनेश कार्तिक (1) भी चलते बने। इसके बाद कोहली रोमाचंक मोड़ पर छक्का मारकर भारत को जीत के करीब ले आये, जिसके बाद आर अश्विन ने बल्ले से विनिंग शॉट आया।

पाकिस्तान के 159 रन के जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 160 रन बनाए। इस तरह से भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप की शानदार शुरूआत की। विराट ने 53 गेंदों पर मैच विजयी नाबाद 82 रन में छह चौके और चार छक्के लगाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार मिला।

जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली को कंधे पर उठा लिया। हार्दिक ने उनके सिर को चूमा। मैदान पर चक दे इंडिया गूंज रहा है। झूम उठे थे दर्शक। ऐसा मैच पहले कभी नहीं देखा गया। क्या शानदार मैच था, जहां हर गेंद एक अलग-अलग कहानी लेकर आ रही थी। हालांकि हर कहानी में एक ऐसा किरदार था, जो हमेशा कॉमन था और वह हैं विराट कोहली। इस व्यक्ति ने भारत को उस परिस्थिति से जीत दिलाई जहां से हर उम्मीदें दम तोड़ने लगी थी। अंतिम आठ गेंद में 28 रनों की कहानी अदभुत है, जिसे काफी दिनों तक याद रखा जाएगा।

इससे पहले, टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम को भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शुरूआती झटके दिए, क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (0) और मोहम्मद रिजवान (4) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया, जिससे वह पावरप्ले में दो विकेट खोकर 32 रन ही बना सके।

इसके बाद, शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने कुछ शानदार शॉट लगाकर 10 ओवर में टीम के स्कोर को 62 रन पहुंचा दिया। लेकिन 12.2 ओवर में शमी ने इफ्तिखार (51) को एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके साथ उनके और मसूद के बीच 50 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया। उनके आउट होने के बाद, शादाब (5) और हैदर अली (2) को एक ही ओवर में हार्दिक ने पवेलियन भेज कर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी, जिससे 14 ओवर में उनकी आधी टीम 96 रन पर ही आउट हो गई।

Also Read: India vs Pakistan Live Match

पाकिस्तान ने 16.4 ओवर में 120 रन पर ही सात विकेट गंवा दिए। इस दौरान, दूसरे छोर पर मसूद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, लंबे समय बाद वापसी कर रहे शाहीन शाह आफरीदी ने अपने हाथ खोलते हुए अर्शदीप की गेंद पर एक छक्का और चौका लगाया। आखिरी ओवर फेंकने आए भुवनेश्वर ने शाहीन (16) को आउट कर 10 रन दिए, जिससे पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 159 रन बनाए। मसूद (52) और हारिस रऊफ (6) नाबाद रहे। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें