विराट कोहली नहीं बल्कि धोनी सुलझाएंगे T20 वर्ल्ड कप में भारत की 2 सबसे बड़ी परेशानी

Updated: Sat, Oct 09 2021 14:08 IST
T20 World Cup, Eyes on mentor Dhoni as Team India look to solve Hardik-Varun puzzle (Image Source: Google)

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी जहां भारत का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। हालांकि इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या आ रही टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का पूरी तरह फिट नहीं होना और चोट से जूझना।

इस मामले में लग रहा है कि एक बार फिर कोहली की मदद के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के मेंटर चुने गए भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ही आगे आना पड़ेगा।

एएनआई से बातचीत करते हुए एक सूत्र ने कहा कि वरुण टीम के लिए समस्या नहीं हैं क्योंकि उन्हें केवल 4 ओवर फेंकने होंगे और वो उस हिसाब से इस स्पिनर का इस्तेमाल करेंगे।

सूत्र ने कहा,"धोनी को भी अपनी कप्तानी के दौरान कुछ ऐसी ही परेशानी का सामना करना पड़ा था कोहली अब वरुण के रूप में सामना कर रहे हैं। आपको सवाल ढूंढने पड़ते हैं जब कोई मैच जिताऊ खिलाड़ी सवालों के घेरे में रहता है और इसमें कोई दो राय नहीं है कि वरुण के 4 ओवर मैच में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।"

आगे बात करते हुए बीसीसीआई के उस सूत्र ने कहा है कि हार्दिक पांड्या को लेकर सबसे बड़ी परेशानी है क्योंकि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही करते हैं। हालांकि पांड्या अभी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में टीम को सोचना पड़ा सकता है।

धोनी जैसे खिलाड़ी जो खेल को बेहद करीब से देखते हैं और समझते हैं वो ही हार्दिक पांड्या को लेकर कुछ उपाय निकालेंगे।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

रिपोर्ट के अनुसार,"क्या उनके अंदर फिनिशर के तौर पर मैच जीताने की काबिलियत है? हां, उनके अंदर है। लेकिन क्या आप उन्हें एक फिनिशर के तौर पर या एक लोवर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में शामिल करेंगे? यहां पर धोनी के रूप में एक मेंटर का रोल अहम हो सकता है। उन्होंने हार्दिक को एक परिपक्व क्रिकेटर बनते हुए देखा है और उनके फैसले और राय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें