स्टीव स्मिथ के साथ हो रहे बरताव से माइकल क्लार्क हुए दुखी, कहा-'ओपनिंग करवाओ उससे'

Updated: Tue, Oct 11 2022 13:25 IST
Steve Smith

Steve Smith: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में कुछ ही दिन शेष है। सभी टीमें इस मार्की टूर्नामेंट से पहले बेस्ट से बेस्ट प्लेइंग इलेवन बनाने की तैयारी में जुटी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया जिसने पिछला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था उसका लक्ष्य इस बार अपने घर पर जीत को दोहराने का होगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने स्टीव स्मिथ के साथ खराब व्यवहार के लिए टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथों लिया। स्टीव स्मिथ को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 आई के लिए इलेवन में नहीं चुना गया जिसपर क्लार्क का गुस्सा फूटा है।

माइकल क्लार्क का मानना ​​​​है कि अगर स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हैं, तो वो वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं। फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ बातीचत के दौरान माइकल क्लार्क ने कहा, 'वो स्टीव स्मिथ को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से पर्थ ले गए 12th मैन बनाने के लिए यह सही नहीं है।'

माइकल क्लार्क ने आगे कहा, 'मुझे ये मत कहो कि स्टीव स्मिथ को नंबर 3 या नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी है। अगर वो बल्लेबाजी की शुरुआत करते हैं तो टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे। वह अब भी उतना ही अच्छा खिलाड़ी है।'

ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग लाइन-अप के बारे में बात करते हुए, माइकल क्लार्क ने कहा कि अगर टीम स्मिथ के साथ 4 पर टिकी रहती है, तो उसके पास एक ऐसा खिलाड़ी होगा जो ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल दौर से बाहर निकाल सकता है।

यह भी पढ़ें: वीडियो: 10 साल की बच्ची के चेहरे पर लगा ग्लेन फिलिप्स का छक्का, बल्लेबाज के फूले हाथ-पैर

माइकल क्लार्क ने कहा, 'नंबर चार की पोजीशन पर कौन बैटिंग करेगा ये अज्ञात है। अगर स्मिथ नंबर-4 पर खेलेंगे तो आपको उसे कुछ क्रिकेट देना होगा। वह जितना अच्छा है, मैं चाहता हूं कि वह विश्व कप के पहले मैच में फॉर्म के साथ बाहर हो जाए, कुछ रन उसके बेल्ट में हो।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें