'शमी भाई जबसे बॉलिंग कर रहा हूं तबसे आपको फॉलो कर रहा हूं', अफरीदी-शमी की बातचीत वायरल

Updated: Tue, Oct 18 2022 14:29 IST
Shaheen afridi and Mohammed Shami

Shaheen afridi and Mohammed Shami: टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलना है। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले प्रैक्टिस मैच में ही शमी ने छाप छोड़ने में कामयाबी पाई। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20वां ओवर फेंका और 3 विकेट झटककर टीम इंडिया को हारा हुआ मुकाबला जीता दिया।

इस मैच से ठीक पहले मोहम्मद शमी को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में अफरीदी को शमी से कहते हुए देखा जाता है, 'शमी भाई कैसे है आप?’

अफरीदी ने आगे कहा, 'जब से मैंने गेंदबाजी शुरू की है तबसे मैं आप को फॉलो कर रहा हूं। आपकी न रिस्ट पोजिशन और सीम का जवाब नहीं है।' शाहीन अफरीदी की बात सुनकर शमी कहत हैं, 'आप ऐसे गए थे ना गेंद डालने, यहां तक सही है। लेकिन डिलेवारी के वक़्त रिस्ट उल्टा जा रहा है। अगर रिलीज प्वाइंट अच्छा हो जाएगा न सीम भी ठीक हो जाएगा और गेंद बाहर निकल जाएगी।'

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने चुने 4 सेमी-फाइनलिस्ट, इन 2 टीमों को बताया डार्क-हॉर्स

अफरीदी फिर कहते हैं, 'शमी भाई फिंगर यूज करना है क्या?' जिसपर शमी कहते हैं, 'नहीं दोनों नॉर्मल रखनी है।' बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी चोट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। चोट के चलते अफरीदी ने एशिया कप के अलावा पाकिस्तान के लिए काफी क्रिकेट मिस किया। भारत के खिलाफ मैच से वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें