VIDEO : चंद्रपॉल के बेटे ने दिखाया रौद्र रूप, पैट कमिंस के खिलाफ खेला चाबूक शॉट

Updated: Thu, Dec 01 2022 14:43 IST
Image Source: Google

AUS vs WI 1st Test : पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 598 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। एक पहाड़नुमा स्कोर बनाने का मतलब ये है कि अगर वेस्टइंडीज कोई बड़ा उलटफेर नहीं करती है तो कंगारू टीम यहां से ये मैच हार नहीं सकती है।

वहीं, 598 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के दोनों ओपनर्स क्रेग ब्रेथेवेट और तेज़नारायण चंद्रपॉल ने भी अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी की। इस दौरान जूनियर चंद्रपॉल थोड़ा आक्रामक रुख अपनाते दिखे और कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ तेज़ बल्लेबाज़ी की।

इस 50 रन की साझेदारी में चंद्रपॉल ने 26 रन बनाए और 4 चौकों समेत 1 छक्का भी लगाया। ये छक्का और एक चौका उन्होंने कमिंस की गेंद पर लगाया। कमिंस की जिस गेंद पर चंद्रपॉल ने चाबूक शॉट लगाकर चार रन बटोरे उस चौके का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

अगर वेस्टइंडीज को इस मैच में कंगारूओं को टक्कर देनी है तो उन्हें बल्लेबाज़ों से एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं, इस टेस्ट सीरीज की अहमियत इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि अगर ऑस्ट्रेलिया ये सीरीज जीता तो लगभग-लगभग वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेंगे। जबकि पाकिस्तान की राह मुश्किल हो जाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें