Syed Mushtaq Ali T20 2021 के लिए तमिलनाडु की टीम घोषित, टीम इंडिया के कई खिलाड़ी शामिल

Updated: Wed, Oct 06 2021 15:36 IST
Image Source: Twitter

गत चैंपियन तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट (Syed Mushtaq Ali T20 2021) के लिए अपनी टीम घोषित की। दिनेश कार्तिक जिनके नेतृत्व में टीम ने पिछली बार जीत हासिल की थी वह टीम के कप्तान होंगे।

टीम में कुछ नए चेहरों में शामिल किया गया है जिनमें बी. साई सुदर्शन और पी. सरवण कुमार के नाम शामिल हैं। ऑलराउंडर विजय शंकर टीम के उपकप्तान होंगे और टी. नटराजन के अलावा वाशिंगटन सुंदर भी शामिल होंगे।

अनुभवी एन. जगदीशन जो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल के दूसरे चरण में शामिल हैं और बी. अपराजित तथा एम. शाहरूख खान को भी लिया गया है।

तमिलनाडु की टीम इस प्रकार है :

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

दिनेश कार्तिक (कप्तान), विजय शंकर (उपकप्तान), एम.एस. वाशिंगटन सुंदर, टी. नटराजन, संदीप एस. वारियर, आर. साई किशोर, बी. अपराजित, एन. जगदीशन, एम. अश्विन, एम. शाहरुख खान, सी. हरि निशांत, एम. सिद्धार्थ, वी. गंगा श्रीधर राजू, एम. मोहम्मद, जे. कौसिक, आर. संजय यादव, आर. सिलंबरासन, आर. विवेक राज, बी. साई सुदर्शन, पी. सरवण कुमार।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें