विजय हजारे ट्रॉफी : हरफनमौला तमिलनाडु ने त्रिपुरा को 187 रनों से हराया, इन खिलाड़ियों का दिखा कमाल

Updated: Sun, Oct 06 2019 16:47 IST
Twitter

6 अक्टूबर। तमिलनाडु की टीम ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर रविवार को केएल सैनी मैदान पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-सी मुकाबले में त्रिपुरा को 187 रनों से हरा दिया। तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 315 रन बनाए। अभिनव मुकुंद ने 84, बाबा अपराजित ने 87, कप्तान दिनेश कार्तिक ने 40 और मुरुगन अश्विन ने 25 रनों की पारी खेली। त्रिपुरा की ओर से अजोय सरकार ने तीन और नीलाम्बुज वत्स ने दो विकेट लिए।

जवाब में खेलने उतरी त्रिपुरा की टीम 34.3 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 128 रन ही बना सकी। प्रत्युष सिंह और मिलिंद कुमार ने सबसे अधिक 24-24 रनों का योगदान दिया। उदियान बोस और निरुपम चौधरी ने 20-20 रन जोड़े।

तमिलनाडु की ओर से टी. नटराजन ने तीन विकेट लिए जबकि मुरुगन, रविश्रीनिवासन साई किशोर ने दो-दो विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें