4 साल बाद इन दो खतरनाक खिलाड़ियों के बिना खेलेगी बांग्लादेश क्रिकेट टीम

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

4 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)।बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल जांघ मं चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ ब्लूमफ़ोन्टीन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वॉर्मअप मैच के पांचवें औवर के दौरान एक तेज रन चुराने के दौरान तमीम को अपने सीधे पैर की जांघ की मांसपेशियों में  में परेशानी महसूस हुई थी। जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।  

पहले टेस्ट के बाद उनका का स्कैन कराया गया जिसके बाद चोट का खुलासा हुआ। बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि तमीम इकबाल 15 अक्टूबर से शुरु होने वाली वनडे सीरीज से पहले ठीक हो जाएंगे। तमीम ने पहले टेस्ट मैच  की पहली पारी में 39 रन बनाए थे और दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल सके थे। इस मुकाबले में बांग्लादेश को 333 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

शुक्रवार (6 अक्टूबर) से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में बांए हाथ के बल्लेबाज सौम्य सरकार सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। 

स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी 6 महीने के लिए टेस्ट क्रिकॉ से दूर हैं। 4 साल बाद ऐसा होगा जब बांग्लादेश क्रिकेट टीम तमीम और शाकिब के बिना कोई टेस्ट मैच खेलेगी। इससे पहले साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में ऐसा हुआ था।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें