बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, वनडे वर्ल्ड कप से पहले इस स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उनके अचानक से संन्यास की घोषणा कर देने कोई हैरान है क्योंकि वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में कुछ ही महीने रह गए है। यह बांग्लादेश के लिए बहुत बड़ा झटका है। अचानक से वनडे कप्तान इकबाल का संन्यास लेना टीम पर और मैनेजमेंट पर काफी दबाव छोड़ देगा। अब उनके लिए कप्तान के साथ-साथ एक अच्छे सलामी बल्लेबाज को ढूंढ़ना चुनौतीपूर्ण होगा।
संन्यास को लेकर उन्होंने कहा कि, "यह मेरे लिए अंत है। मैंने अपना बेस्ट दिया है। मैंने अपनी बेस्ट कोशिश की है। मैं इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। मैं अपने सभी साथियों, कोचों, बीसीबी अधिकारियों, अपने परिवार के सदस्यों और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरी लंबी जर्नी के दौरान मेरे साथ रहे। उन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा। मैं फैंस को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। आपके प्यार और मुझ पर विश्वास ने मुझे बांग्लादेश के लिए अपना बेस्ट देने के लिए मोटिवेट किया। मैं अपने जीवन के अगले चैप्टर के लिए आपकी प्रार्थनाएँ माँगना चाहता हूँ। कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखें।"
तमीम ने कल अपना आखिरी वनडे अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। तमीम ने फरवरी 2007 में अपना वनडे डेब्यू किया और बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक वनडे रन बल्लेबाज के तौर पर अपने करियर को अलविदा कहा। वह एक्टिव खिलाड़ियों में वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। तमीम पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके थे। वहीं उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट अप्रैल में आयरलैंड के खिलाफ खेला था।
Also Read: Live Scorecard
बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 241 मैचों में बांग्लादेश को रिप्रेजेंट करते हुए 36.62 की औसत से 8313 रन बनाये है। इस दौरान वो 14 शतक और 56 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 158 है। इसके अलावा उन्होंने 70 टेस्ट मैच में 38.89 की औसत से 5134 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 10 शतक, एक दोहरा शतक और 31 अर्धशतक दर्ज है। बांग्लादेश के लिए उन्होंने 78 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 117.2 के स्ट्राइक रेट से 1758 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 10 अर्धशतक देखने को मिले है।