पाकिस्तान - बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट ड्रा, बांग्लादेश के तमील इकबाल और पाक के हफीज रहे हीरो

Updated: Sat, May 02 2015 17:40 IST

2 मई , खुलना (CRICKETNMORE) खुलना में खेले गए पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा। दोनों टीमों ने शानदार परफॉर्मेंस कर मैच को ड्रा करने में सफल रहे। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में ओपनर इमरूल कईस के अर्धशतक 51 रन, मोमिनूल हक के शानदार 80 रन तो महमुदुल्लाह के 49 रनों की बदौलत बांग्लादेश की पहली पारी 332 रन पर समाप्त हुई। पाकिस्तान के गेंदबाज वहाब रिआज ने 3 विकेट और यासिर शाह ने भी 3 विकेट लिए। ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को 2 विकेट मिला तो जुल्फिकार बाबर ने भी पहली पारी में 2 विकेट झटके।


 स्कोर कार्ड⇒ बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान 

बांग्लादेश की पहली पारी के जबाव में पाकिस्तान की पारी शानदार रही औऱ ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जमा कर पाकिस्तान की पहली पारी में बड़े स्कोर की नींव रखी। मोहम्मद हफीज ने यादगार 224 रन बनाए,अपनी पारी में हफीज ने 23 चौके औऱ 3 छक्के जमाए। हफीज के साथ ही पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाजों ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की।

अजहर अली (83), मिसबाह (59) ,असद शफीक (83) और सरफराज अहमद के 82 रन की बदौलत पाकिस्तान की पहली पारी 628 रन पर समाप्त हुई। बांग्लादेश के ऊपर 308 की बढ़त पाकिस्तान ने बना ली। बांग्लादेश के तरफ से तैजुल इस्लाम ने  6 विकेट चटकाए। बांग्लादेश की दूसरी पारी बेहद ही शानदार रही और ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल ने दोहरा शतक ठोककर पाकिस्तान का टेस्ट मैच जीतने के सपने पर पानी फेर दिया।

तमीम इकबाल ने 17 चौके औऱ 7 छक्के की मदद से 206 रन बनाएं तो वहीं इमरूल कईस ने 16 चौके और 3 छक्के की सहायता से 150 रन बनाकर पाकिस्तान के गेंदबाजों  को खुब परेशान किया। बांग्लादेश के लिए पहले विकेट की पार्टनरशिप करते हुए  दोनों बल्लेबाजों ने 312 रन बना डाले। इसके बाद शकिब अल हसन के 76 रन की पारी के बदौलत बांग्लादेश ने दूसरी पारी में पांचवे और आखरी दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 555 रन बना लिए जिससे मैच ड्रा पर खत्म हुआ ।

पाकिस्तान के गेंदबाज जुनैद खान को 2 विकेट मिला तो हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने भी 2 विकेट अपने खाते में डाले। मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें