रणजी ट्रॉफी: तन्मय अग्रवाल ने दिल्ली के खिलाफ जड़ा शतक,हैदारबाद की मजबूत शुरुआत
हैदराबाद, 20 नवंबर (CRICKETNMORE)| सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (नाबाद 112) के बेहतरीन शतक के दम पर हैदराबाद ने यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में दिल्ली के खिलाफ मजबूत शुरुआत की। हैदराबाद ने पहले दिन मंगलवार का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 232 रनों के साथ किया।
तन्मय अभी भी नाबाद हैं और 241 गेंदों का सामना कर 10 चौके लगा चुके हैं। उनके अलावा हिमालय अग्रवाल ने 66 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 190 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी की।
तन्मय के साथ बवांका संदीप 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक अपनी पारी में 36 गेंदों का सामना किया है और तीन चौके लगाए हैं।
दिल्ली के लिए विकास मिश्रा ने दो विकेट अपने नाम किए।
इसी ग्रुप के एक और अन्य मैच में पंजाब के जीवनजोत सिंह (नाबाद 123) के दम पर मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच के पहले दिन का अंत चार विकेट के नुकसान पर 253 रनों के साथ किया।
जीवनजोत 212 गेंदों पर 15 चौके लगाकर अभी भी नाबाद हैं। उनके साथ अभिषेक शर्मा 27 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पंजाब को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी। पंजाब ने 20 रनों पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे।
सनवीर सिंह (1) और अनमोलप्रीत सिंह (2) पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद मनदीप सिंह (30) और जीवनजोत ने तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी पर टीम को संभाला। 103 के कुल स्कोर पर मनप्रीत पवेलियन लौट लिए। यहां से गुरकीरत सिंह ने जीवनजोत के साथ चौथे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे इसी ग्रुप के अन्य मैच में केरल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मेजबान बंगाल को 147 रनों पर ही समेट दिया। दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल ने एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए थे।
केरल के लिए बासिल थम्पी ने चार विकेट लिए। मोहम्मद निद्देश ने तीन और संदीप वॉरियर ने दो विकेट अपने नाम किए। बंगाल के सर्वोच्च स्कोरर अनुस्तूप मजूमदार रहे, जिन्होंने 97 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली।
उनके अलावा अभिषेक रमन ने 40 रन बनाए।
केरल की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। मोहम्मद शमी ने एक के कुल स्कोर पर अरुण कार्तिक (1) को आउट कर केरल का पहला झटका दिया। दिन का खेल खत्म होने तक जलज सक्सेना (14) और रोहन प्रेम (14) रन बनाकर खेल रहे हैं।
ओंगोले में खेले जा रहे मैच में मोहम्मद के नेतृत्व में तमिलनाडु के गेंदबाजों ने मैच के पहले दिन आंध्र प्रदेश की हालत खराब कर दी। दिन का खेल खत्म होने तक आंध्र प्रदेश ने आठ विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं।
तमिलनाडु के लिए मोहम्मद के अलावा टी. नटराजन और आर. साई किशोर ने दो-दो विकेट लिए हैं।
ग्रीनाथ रेड्डी 149 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाकर 69 रनों पर नाबाद हैं। उनके अलावा साई कृष्णा ने 58 रनों की पारी खेली।