तनुष कोटियन ने हेडिंग्ले टेस्ट से पहले मचाया धमाल, 90 रनों की पारी खेलकर जीते फैंस के दिल

Updated: Tue, Jun 10 2025 11:36 IST
Image Source: Google

इंडिया ए ने सोमवार 9 जून को नॉर्थम्प्टन में दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के अंतिम दिन अपनी बल्लेबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।तनुश कोटियन की नाबाद 90 रनों की पारी और अंशुल कंबोज के शानदार अर्धशतक (51*) की बदौलत ये दूसरा अभ्यास मैच ड्रॉ रहा। इंडिया ए ने दिन के अधिकांश समय बल्लेबाजी की और इंग्लैंड लायंस को 439 रनों का लक्ष्य दिया।

इंडिया ए ने मैच की अंतिम पारी में कुल 11 ओवर फेंके और 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले गए मैचों का अंत हो गया, जहां उन्होंने दोनों अनाधिकारिक टेस्ट मैचों में ड्रॉ हासिल किया। हालांकि, मैच के आखिरी दिन इंडिया को तनुश कोटियन के रूप में एक और स्टार परफॉर्मर मिला।

कोटियन ने परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए 10 चौके लगाकर 108 गेंदों पर नाबाद 90 रन बनाए। लंच के बाद के सत्र में कोई विकेट नहीं मिलने पर मुंबई के इस ऑलराउंडर ने आठवें विकेट के लिए 149 रनों की नाबाद साझेदारी कर इंग्लैंड लायंस के गेंदबाजों को झकझोर दिया। कंबोज ने भी थके हुए गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अपने समय का पूरा फायदा उठाया और एक ठोस पारी खेली। कोटियन ने अपनी बल्लेबाजी से टीम मैनेजमेंट को एक और ऑप्शन दिया है कि वो एक स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।

इससे पहले पारी में अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल ने खेल के तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया और लायंस के नए गेंदबाजों के आक्रमण को निराश किया। ईश्वरन ने 80 रन बनाए जबकि राहुल अपना अर्धशतक बनाने के तुरंत बाद आउट हो गए। मैच में केएल राहुल बाकी भारतीय सितारों के बीच स्पष्ट विजेता के रूप में उभरे। सीनियर बल्लेबाज ने दोनों पारियों में दो शानदार पारियों के साथ इंग्लैंड सीरीज के लिए तैयारी की।

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, ईश्वरन करुण नायर और साई सुदर्शन के साथ तीसरे स्थान के लिए दौड़ में हैं। तेज गेंदबाजों की बात करें तो खलील अहमद ने मैच की पहली पारी में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए। खलील के अलावा, कंबोज ने भी शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाजों को कुछ बेहतरीन गेंदें फेंकी। कम्बोज ने इस मैच में सभी पारियों में चार विकेट चटकाए और जिस तरह की गेंदबाजी उन्होंने की शायद उन्हें कुछ और विकेट मिल सकते थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें