फाफ डु प्लेसिस ने एबी डी विलियर्स की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान

Updated: Tue, Jun 13 2017 18:33 IST

लंदन, 13 जून (CRICKETNMORE)| चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद आरोपों की बौछार झेल रहे साउथ अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डिविलयर्स का फाफ डु प्लेसिस ने बचाव करते हुए कहा है कि डिविलियर्स ने टीम की कमान बखूबी संभाली, लेकिन टीम ने उन्हें निराश किया। 

साउथ अफ्रीका ग्रुप-बी के अहम मैच में भारत के खिलाफ आठ विकेटों से हार गई थी। यह मैच सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए आखिरी मौका था, जिसमें भारत ने बाजी मारी थी। 

इस हार के बाद ऐसी चर्चा उठी है कि नेतृत्व में परिवर्तन के बाद टीम में सुधार हो सकता है। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने डु प्लेसिस के हवाले से लिखा है, "पूरा दबाव डिविलियर्स पर डाल देना और उन्हें हार के लिए जिम्मेदार ठहराना गलत है। मैं आपसे कह सकता हूं कि उन्होंने टीम की कमान को बखूबी संभाला। उन्होंने टीम के लिए सबकुछ किया। टीम ने उन्हें निराश किया। मैंने उन्हें रन आउट कराया।"  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

उन्होंने कहा, "उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। हमने बेहद खराब क्रिकेट खेली। टीम में मौजूद हर खिलाड़ी को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी कि उन्होंने अपना काम ठीक से नहीं किया।"

साउथ अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ मजबूत स्थिति में थी लेकिन, डिविलियर्स और डेविड मिलर के रन आउट होने से वह अचानक से बैकफुट पर चली गई थी। इन दोनों रन आउट्स में डु प्लेसिस शामिल थे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

2015 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार कर बाहर हो गई थी। साउथ अफ्रीका की टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान डु प्लेसिस ने चैंपियंस ट्रॉफी की हार के बाद कहा है कि वह वर्ल्ड कप में मिली हार से ज्यादा उदास नहीं हैं क्योंकि वर्ल्ड कप में टीम ने अच्छी प्रदर्शन किया था। लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम ने शुरू से ही खराब खेल खेला। 

डु प्लेसिस ने कहा, "2015 में, मैं बैठकर सोच रहा था। मैं बेहद निराश था। वह मेरे करियर का सबसे खराब दौरा था क्योंकि मैं सोच रहा था कि हमारी टीम को वह टूर्नामेंट जीतना चाहिए था। आज मुझे वैसा अहसास नहीं हो रहा है। हम जिस तरह से खेले उससे मैं निराश हूं। हम एक टीम की तरह नहीं खेल सके।"

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें