फील्डिंग में Team India का खराब दिन, कैच छोड़-छोड़कर किया न्यूज़ीलैंड का स्वागत

Updated: Sun, Mar 09 2025 20:01 IST
फील्डिंग में Team India का खराब दिन, कैच छोड़-छोड़कर किया न्यूज़ीलैंड का स्वागत
Image Source: X

ICC Champions Trophy 2025 के फाइनल में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन टीम इंडिया की फील्डिंग ने सबका दिल तोड़ दिया। मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, और यहां भारतीय फील्डर्स ने एक के बाद एक कैच छोड़कर न्यूज़ीलैंड को कई मौके दे दिए। 

किसने-किसने छोड़ा कैच?
रचिन रवींद्र ने ताबड़तोड़ 37 रन बनाए, लेकिन उसे इतने रन बनाने में टीम इंडिया की मदद भी मिली। पहले शमी ने अपना ही कैच छोड़ दिया, फिर श्रेयस अय्यर ने बाउंड्री लाइन पर एक आसान सा कैच टपका दिया। सोचिए, अगर ये दोनों कैच पकड़ लेते तो कहानी कुछ और होती।

इसके बाद रोहित शर्मा ने भी एक मुश्किल लेकिन ज़रूरी कैच छोड़ा, जिसमें डेरिल मिचेल बच गए। और भाई साहब, शुभमन गिल भी पीछे नहीं रहे—ग्लेन फिलिप्स का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया। फिलिप्स ने बाद में 34 रनों की अहम पारी खेली।

अब ऐसे में सोशल मीडिया वाले कहां चुप बैठने वाले थे! ट्विटर पर #DropCatchIndia ट्रेंड कर रहा है। 


न्यूज़ीलैंड ने भारत को जीत के लिए 252 रनों का टारगेट दिया है। कीवियों की पारी में माइकल ब्रेसवेल हीरो निकले, जिन्होंने 40 बॉल में 53 रन की धमाकेदार नाबाद पारी खेली। डेरिल मिचेल ने 63 रन और फिलिप्स ने 34 रन जोड़ दिए। इंडिया के लिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें