टीम इंडिया ने की 112 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, जो धोनी-विराट ना कर सके वो रोहित ने कर दिखाया
India vs England 5th Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 64 रन के अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। इस सीरीज जीत के साथ ही रोहित शर्मा की टीम ने 112 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
दरअसल, 112 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज को 4-1 से जीता है। भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1897-98 और 1901-02 में इंग्लैंड के खिलाफ इस कारनामे को अंजाम दिया था जबकि इंग्लैंड ने भी 1911-12 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी।
ऐसे में अब 1911-12 के बाद अब लगभग 112 साल बाद रोहित शर्मा की टीम ने इंग्लैंड को 4-1 से हराकर इतिहास को दोहराया है। इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारत ने विशाखापट्टनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में लगातार 4 मैच जीतकर सीरीज 4-1 से जीती।
Also Read: Live Score
इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि तीसरी बार ऐसा हुआ है जब भारत ने एक टेस्ट सीरीज मे 4 टेस्ट जीते हैं। इससे पहले 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारत ने 4 टेस्ट जीते थे। इस टेस्ट मैच की बात करें तो पहली पारी में बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 195 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और ये टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर ही भारत ने जीत लिया। इस मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि यशस्वी जायसवाल को सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।