भारतीय टीम वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार : ब्रैड हॉग
पर्थ/नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.) । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने भारतीय टीम की प्रशंसा करते हुए कहा है कि गत चैम्पियन ‘बड़े टूर्नामेंट की टीम’ है और वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार है।
उन्होंने कहा ,‘‘ भारत बड़े टूर्नामेंट की टीम है। अब टीम में ठहराव दिख रहा है। दो महीने से वे यहां है और ऑस्ट्रेलियाई हालात में खेलने का अनुभव काम आ रहा है। अब उसके गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। बल्लेबाजों ने भी रन बनना शुरू कर दिया है लेकिन शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ वाका की तेज और उछालभरी पिच पर उनकी असल परीक्षा होगी।’’
उन्होंने कहा ,‘ मुझे भारत की फील्डिंग ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। जब हम खेलते थे तब लगता था कि उनके खिलाफ अतिरिक्त रन लिये जा सकते हैं।’’
उन्होंने कहा,‘‘ साउथ अफ्रीका के खिलाफ हमने देखा कि एबी डिविलियर्स और डेविड मिलर किस तरह से रन आउट हुए। साउथ अफ्रीका के हाथ से उसी समय मैच निकल गया।’’हॉग ने कहा कि लगातार तीन जीत दर्ज करके भारत ने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे की नाकामी का गम दूर कर दिया है।
ऐजंसी