टीम इंडिया ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ की शिकायत

Updated: Mon, Feb 02 2015 20:32 IST

15 जुलाई । इग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खिलाफ आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) से शिकायत की है। इंडिया ने एंडरसन पर कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का आरोप लगाया है। टीम इंडिया के मैनेजर सुनील देव ने आईसीसी से इस मामले में शिकायत की है। 

मामला नॉटिंघम में हुए पहले टेस्ट का है। नॉटिंघम टेस्ट के दूसरे दिन जेम्स एंडरसन का झगड़ा रविंद्र जडेजा के साथ हुआ था। इस मामले में आईसीसी ने एंडरसन पर आरोप तय कर लिए हैं औऱ वह जल्द ही इस मामले में सुनवाई कर सकती है। मामले में दोषी पाए जाने पाए जाने पर एंडरसन पर दो टेस्ट मैचों की पाबंदी लग सकती है। 

दूसरी ओर इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एंडरसन पर लगे आरोपों से इनकार किया है और कहा कि वह इस तेज गेंदबाज का पूरा समर्थन करता है। ईसीबी ने कहा कि उसने आईसीसी को जडेजा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लघंन दर्ज कराने की अपनी इच्छा के बारे में सूचित कर दिया है। ईसीबी ने बयान में कहा कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने हैरानी व्यक्त की है कि भारतीय टीम ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ रविंद्र जडेजा के साथ ट्रेंट ब्रिज पर पहले टेस्ट के दौरान हुई मामूली सी घटना के लिये आईसीसी आचार संहिता के लेवल तीन के आरोप लगाये हैं।

जेम्स एंडरसन ने नॉटिंघम टेस्ट में जो रूट के साथ मिलकर रिकॉर्ड पार्टनरशिप की थी और 11वें खिलाड़ी के तौर पर 81 रन की रिकॉर्ड पारी खेली थी। साथ ही साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था और वह मैन ऑफ द मैच भी रहे थे।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें