श्रीलंका को हराकर भारतीय टीम ने बनाए कई दिलचस्प रिकॉर्ड, कोहली की कप्तानी में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
14 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। शानदार फार्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर पाल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को श्रीलंका को एक पारी और 171 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।
भारत ने पहली बार अपने देश के बाहर तीन मैचों की सीरीज में किसी टीम का क्लीन स्विप किया है। भारत ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में श्रीलंका को 304 रनों से हराया था। इसके बाद कोलंबो में उसने मेजबान टीम को एक पारी और 53 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम की थी। आइए एक नजर डालते हैं इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर
# श्रीलंका के 35 साल के टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका है जब उसे लगातार दो टेस्ट मैचों में एक पारी से हार का सामना करना पड़ा हो।
# भारत ने श्रीलंका को इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्विप किया है। इस जीत के साथ ही भारत ने पहली बार विदेशी सरजमीं पर क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड बनाया। 3 मैचों की सीरीज में ये पहली बार है जब टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर सारे मैच जीते हैं। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
# श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली पारी और 171 रन की जीत विदेशी धरती पर भारतीय क्रिकेट टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने 10 साल पहले ढाका में बांग्लादेश को एक पारी और 239 रन से हराया था।
# विराट कोहली पहले 29 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान बनग गए हैं। टेस्ट कप्तान के तौर पर पहले 29 मैचों में रिकी पोटिंग और स्टीव वॉ ने 21 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी, जबकि कोहली को 19 मैचों में जीत हासिल हुई है।
# यह दूसरा मौका है जब श्रीलंका का श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्विप हुआ है। इससे पहले साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने श्रीलंका को उसके घर पर 3-0 से सीरीज हराया था।
# भारत की यह श्रीलंका में लगातार पांचवीं टेस्ट जीत है। जबकि श्रीलंका अब तक भारत में एक भी टेस्ट मैच नही जीत पाया है।
क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS