VIDEO: 'मारने तो छक्का ही जा रहा है वो', ड्रेसिंग रूम के अंदर का वीडियो आया सामने

Updated: Wed, Mar 05 2025 13:37 IST
Image Source: Google

विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है और लगातार तीसरी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची है। इससे पहले भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी और अब वो चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में भी अपनी दावेदारी पेश करेगा।

भारत की इस जीत के बाद ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में विराट कोहली को रोहित शर्मा से बात करते हुए देखा जा सकता है। कप्तान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में बैठे थे, जबकि विराट कोहली 84 रन बनाकर खड़े थे। कोहली ने रोहित की ओर देखकर कहा कि केएल राहुल छक्का लगाने की कोशिश ही कर रहे हैं।

इस वीडियो में कोहली ने रोहित से कहा, 'मारने तो छक्का ही जा रहा है वो' और कोहली के ऐसा कहने के तुरंत बाद ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर राहुल ने छक्का लगाकर मैच फिनिश किया। जैसे ही गेंद छक्के के लिए गई, ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। कुलदीप यादव ने भारत के लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने पर छलांग लगाई। जबकि रोहित, कोहली और पांड्या ने हाई-फाइव किया और गले मिले।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

इसके बाद वीडियो में टीम को होटल पहुंचते हुए भी दिखाया गया है। होटल में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जहां बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी जश्न में शामिल हुए। कोहली को 98 गेंदों में 84 रन बनाने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। वहीं, रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट की काफी तारीफ भी की।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रोहित ने कहा, "उन्होंने (कोहली) इतने सालों तक हमारे लिए ऐसा किया है। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हम बहुत शांत थे। हम श्रेयस और विराट के बीच बड़ी साझेदारी चाहते थे, जो वास्तव में अच्छी थी और फिर, अक्षर और विराट और फिर केएल और विराट के बीच छोटी साझेदारी और फिर मैच जीतने वाली साझेदारी। अंत में, ये बड़े रन नहीं लग सकते हैं, लेकिन अंत में हार्दिक द्वारा लगाए गए शॉट बहुत महत्वपूर्ण थे। जब आप फाइनल में होते हैं, तो आप चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी फॉर्म में हों। इन सभी खिलाड़ियों ने जब भी मौका मिला है, अपना प्रभाव छोड़ा है और इससे हमें बहुत आत्मविश्वास मिला है।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें