इन सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का नाम

Updated: Thu, May 27 2021 16:04 IST
Image Source: google

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री पर सलमान खान की फिल्म भारत का यह डयलॉग-जितने सफेद बाल मेरे सिर और दाढ़ी में हैं, उससे कहीं ज्यादा रंगीन मेरी जिंदगी है। बिल्कुल फिट बैठता है। रवि शास्त्री के बारे में यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि प्यार में रवि शास्त्री का दिल कई बार टूट चुका है।  

रिपोर्ट्स की मानें तो वे अर्जेंटीना की टेनिस स्टार गैब्रियला सबातिनी के दीवाने रह चुके हैं । इसके अलावा युवा उम्र में रवि शास्त्री का अफेयर बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ था। रवि शास्त्री अमृता सिंह से बेहद प्यार करते थे लेकिन उनकी शादी ना हो सकी। रवि शास्त्री और अमृता सिंह दोनों एक मैगज़ीन के कवर पेज पर नजर आए थे जिसने उस वक्त दोनों के रिलेशनशिप की खबरों को और पुख्ता कर दिया था।

खबरों के अनुसार रवि ने अमृता से सगाई भी कर ली थी और दोनों बहुत जल्द शादी भी करने वाले थे लेकिन रवि चाहते थे कि अमृता शादी के बाद अपना फ़िल्मी करियर छोड़कर परिवार पर ध्यान दें। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमृता को रवि की ये शर्त मंजूर नहीं थी क्योंकि उस वक्त वो इंडस्ट्री में अपना मुकाम बना रही थीं।

अमृता सिंह रवि शास्त्री से शादी करने के लिए सबकुछ छोड़कर नहीं जाना चाहती थीं। लेकिन रवि चाहते थे कि उनकी होने वाली पत्नी शादी के बाद घर संभाले। अमृता ने रवि की इस बात को नहीं माना और उनसे सगाई तोड़ ली। बता दें कि 1991 में अमृता ने सैफ अली खान से शादी की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें