VIDEO: 'रात में बंदे ने चश्मा पहना हुआ है', बुमराह ने ले लिए साथी खिलाड़ी के मज़े
भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है और इंग्लैंड में लैंड होते ही भारतीय खिलाड़ियों की मस्ती भी शुरू हो चुकी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय खिलाड़ियों के इंग्लैंड में लैंड होने का एक वीडियो जारी किया है जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी एक साथी खिलाड़ी का चश्मा पहनने पर मजाक उड़ाते दिख रहे हैं।
भारतीय टीम और टीम के सभी सदस्य इंग्लैंड पहुंचने पर खुश नजर आए। अगर भारत को 2007 के बाद से इंग्लैंड में अपनी पहली सीरीज जीतनी है, तो तेज गेंदबाज बुमराह की भूमिका अहम होगी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भी घातक गेंदबाजी की थी लेकिन उन्हें दूसरे छोर से बाकी गेंदबाजों का साथ नहीं मिला जिसके चलते भारत 3-1 से सीरीज हार गया लेकिन इंग्लैंड दौरे पर बुमराह उम्मीद करेंगे कि उन्हें बाकी गेंदबाजों का भी साथ मिलेगा।
वहीं, बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बुमराह साथी खिलाड़ी के मज़े लेते हुए नजर आ रहे हैं। वो वीडियो में अपने साथी को कहते हैं, "रात में बंदे ने चश्मे पहने हुए हैं।"
इंग्लैंड प्रस्थान से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि बुमराह इस दौरे पर केवल तीन टेस्ट खेलेंगे, लेकिन वो कौन से टेस्ट खेलेंगे, ये कई कारकों पर निर्भर करेगा। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत के दौरान गंभीर ने कहा, "हमने अभी तक ये फैसला नहीं किया है कि वो कौन से तीन मैच खेलेंगे। हम उनसे इस बारे में चर्चा करेंगे और ये सीरीज पर भी निर्भर करेगा। सीरीज के नतीजों पर बहुत कुछ निर्भर करेगा, सीरीज किस दिशा में जा रही है। मुझे यकीन है कि वो भी इस बारे में अच्छी तरह से जानते होंगे और ये महत्वपूर्ण है।"
Also Read: LIVE Cricket Score
इस दौरे पर भारतीय टीम नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में और रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गजों की अनुपस्थिति में कैसा प्रदर्शन करती है ये देखना दिलचस्प होगा।