टीम इंडिया अनोखा रिकॉर्ड बनाने के करीब, 142 साल के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा !

Updated: Sun, Nov 24 2019 12:16 IST
Team India (Google Search)

24 नवंबर,नई दिल्ली। एक समय 13 रनों पर ही अपने चार विकेट खोने वाली बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं। वह भारत से अभी भी 89 रन पीछे है।

पहली पारी में बांग्लादेश 106 रनों पर ढेर हो गई थी। भारत ने कप्तान विराट कोहली के 136, अजिंक्य रहाणे के 51 रनों के दम पर दूसरे दिन दूसरे सत्र में अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 347 रनों पर घोषित कर 241 रनों की बढ़त  हासिल की थी। 

टीम इंडिया इस मुकाबले में पारी की जीत से सिर्फ 4 विकेट दूर है, वहीं बांग्लादेश को पारी की हार टालने के लिए 90 रनों की दरकार है।

अगर टीम इंडिया 89 रन के अंदर-अंदर ये 4 विकेट हासिल कर लेती है तो उसके नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। 

 

अगर भारतीय टीम पारी के अंतर से ये मुकाबला जीत जाती है तो टेस्ट क्रिकेट के 142 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई टीम लगातर 4 टेस्ट मैच में पारी के अंतर से जीत हासिल करेगी। 

इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ पारी औऱ 130 रनों से जीत हासिल की थी, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट औऱ रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत ने पारी के अंतर से जीत हासिल की थी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें