SPECIAL: टीम इंडिया ही जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी, आंकड़े बयां करते हैं पूरी कहानी

Updated: Wed, May 31 2017 14:07 IST

मई 30, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): 1 जून को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का शानदार आगाज हो जाएगा। इस सीजन एक ओर जहां सभी आठ टीमें खिताब को अपने पाले में करने के लिए जद्दोजहद करती नजर आएगी वहीं दूसरी ओर आंकड़ों की माने तो भारत और ऑस्ट्रेलिया इस रेस में सबसे शीर्ष पर है।

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अब तक खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के सभी संस्कणों में दो बार (साल 2002 औऱ 2013) चैंपियन रह चुकी है वहीं कंगारूओ को साल 2006 और साल 2009 में चैंपिंयन बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।

उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 23 मैच खेले हैं जहां उन्हें 15 मैचों में सफलता हांसिल हुई है और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के जीत का औसत 71.42 प्रतिशत रहा है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

वहीं ऑस्ट्रियाई टीम की बात की जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी में 21 मैच खेलते हुए कंगारूओं ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चैंपियसं ट्रॉफी में 7 मैच गावए हैं।

आपको बता दे चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में टीम इंडिया अपना पहला मुकबाल 4 जून को अपने चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ खेलेगी। पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक एक भी बार चैंपियन बनने का स्वाद नहीं चखा है। पाकिस्तान की टीम तीन बार (साल 2002, 2004 और 2009) सेमीफाइनल तक का सफर तय कर चुकी है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी चैंपिसंस ट्रॉफी 2017 का खिताब जीतकर टीम इंडिया ऐतिहासिक कारनामा करती है या फिर लगातार तीसरी बार चैंपियन बनने का रिकॉर्ड कंगारूओं के नाम दर्ज होता है। क्रिकेट फैंस को इसका इंतजार रहेगा।

दीपक महेश्वरी/CRICKETNMORE

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें