तीसरे टेस्ट के लिए मेलबर्न पहुंची टीम इंडिया, कप्तान कोहली दिखे टेंशन वाले अंदाज में

Updated: Thu, Dec 20 2018 16:29 IST
Twitter

20 दिसंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम तीसरे टेस्ट के लिए मेलबर्न पहुंच गई है।

 आरसीबी को आईपीएल ऑक्शन में मिला तीन सबसे खतरनाक हिटर, जानिए

आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाक को 146 रनों से जीत मिली थी। अब यह सीरीज 1- 1 की बराबरी पर है। यानि मेलबर्न पर होने वाला टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा।

भले ही भारतीय टीम मेलबर्न पहुंच गई है लेकिन अभी 3 दिन तक भारतीय टीम कोई अभ्यास नहीं करेगी। 23 दिसंबर से भारत की टीम अपना अभ्यास शुरू कर सकती है।

भारतीय टीम के लिए मेलबर्न टेस्ट मैच में सबसे बड़ी चिंता ओपनर्स का चुनाव करना होगा। भारतीय टीम के ओपनर्स अबतक पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर पृथ्वी शॉ चोटिल होने से बाहर हो गए हैं ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम पार्थिव पटेल और मयंक अग्रवाल ओपनर्स के तौर पर मौका दे सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें