VIDEO: ड्रेसिंग रूम में लौटे बुमराह और शमी, तो कुछ यूं किया साथी खिलाड़ियों ने रिएक्ट

Updated: Mon, Aug 16 2021 18:48 IST
Image Source: Twitter

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी इंग्लैंड के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। शमी और बुमराह ने ना केवल टीम इंडिया पर से हार का खतरा टाला वहीं उन्होंने टीम इंडिया के खेमे में जीत की उम्मीद जगा दी। पहले सेशन के खत्म होने पर दोनों खिलाड़ी नाबाद लौटे।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जब ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो साथी खिलाड़ियों ने स्टेंडिग ओवेशन देकर दोनों खिलाड़ियों का स्वागत किया। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री सबसे आगे खड़े होकर दोनों खिलाड़ियों को शाबाशी देते हुए नजर आए वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी दोनों खिलाड़ियों को जमकर चीयर किया।

बता दें कि दोनों खिलाड़ियों ने 120 गेंदों पर नाबाद 89 रनों की साझेदारी की। टीम इंडिया ने ऋषभ पंत के रूप में जब अपना सांतवा विकेट गंवाया था तब इस बात की कम ही उम्मीद थी कि टीम इंडिया 200 से ज्यादा का टारगेट बना पाएगी लेकिन शमी और बुमराह के इरादे कुछ और थे और उन्होंने इंग्लैंड को इस मैच से लगभग बाहर कर दिया।

टीम इंडिया ने 298 के स्कोर पे पारी घोषित कर दी है। पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर इंग्लैंड की टीम को इस मैच को जीतने के लिए 272 रनों की जरूरत है। टीम इंडिया के लिए अंजिक्य रहाणे ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 61 रन बनाए वहीं शमी 56 रन बनाकर नाबाद रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें