विराट कोहली ने श्रीलंका में तिरंगा फहराकर बनाया स्वतंत्रता दिवस, देखें वीडियो
15 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय स्वतंत्रता के 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम कैंडी में तिरंगा फहराया। हेड कोच रवि शास्त्री, भारतीय टीम के खिलाड़ियों और सर्पोट स्टाफ की मौजूदगी में कप्तान विराट कोहली ने तिरंगा फहराया और उसके बाद राष्ट्रगान गाया गया।
बीसीसीआई ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए एक पोस्ट में लिखा “ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टीम इंडिया ने कैंडी में इकठ्ठा होकर झंडा फहराया।“ क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्विर कर के इतिहास रच दिया। भारत ने पहले मैच में 304 रन से, दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 53 और तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 171 रन से जीत हासिल की।
अब भारत को श्रीलंका के खिलाफ पांच वन डे मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 20 अगस्त से शुरु होगी। इसके बाद टीम 6 सितंबर को एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी।