IND W vs AUS W: टीम इंडिया ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजयी रथ, लक्ष्य का पीछा करते हुए दर्ज की सबसे बड़ी जीत

Updated: Sun, Sep 26 2021 13:51 IST
Image Source: BCCI

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इससे पहले लगातार 26 वनडे मैच मे जीत हासिल की थी। जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अक्टूबर 2017 के बाद वनडे में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली बार है। सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम रही। 

ऑस्ट्रेलिया के 264 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने तीन गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी जीत है। 

झूलन गोस्वामी प्लेयर ऑफ द मैच रही। अपने कोटे के 10 ओवरों मे झूलन ने सिर्फ 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा बल्लेबाजी में नाबाद 8 रन बनाए, जिसमें उन्होंने विजयी चौका भी जड़ा। 
 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। एशले गार्डनर ने सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बेथ मूनी ने 52 रन और ताहलिया मैकग्राथ ने 47 रन बनाए।

गेंदबाजी में झूलन के अलावा पूजा वस्त्राकर ने तीन और स्नेह राणा ने भी एक विकेट चटकाया।

भारत के लिए यास्तिका भाटिया ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए, वहीं शेफाली वर्मा ने 56 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में दीप्ति शर्मा (31 रन) और स्नेह राणा (30 रन) की महत्वपूर्ण पारियों के दम पर भारत ने जीत की दहलीज पार की।

ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने 7 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें