बेटा है स्टार भारतीय क्रिकेटर, पिता फिर भी बांट रहे एलपीजी सिलेंडर, देखें Video

Updated: Fri, Jan 26 2024 20:05 IST
Image Source: Google

युवा भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जब से भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है वो तबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। रिंकू ने पिछले साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच में लगातार 5 छक्के जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी थी। इस वजह से रिंकू रातों रात स्टार बन गए। हालाँकि, रिंकू का भारतीय टीम तक पहुंचने का सफर कठिनाइयों से भरा हुआ था। उनके  पिता खानचंद्र सिंह (Khanchandra Singh) एलपीजी सिलेंडर पहुंचाने में मदद करते थे। अब रिंकू की सफलता के बावजूद, उनके पिता सिलेंडर डिलीवरी कर रहे है और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

26 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक साधारण परिवार से आते है। वहीं उनके भारतीय टीम के खेलने के बाद भी उनके पिता एलपीजी सिलेंडर बांटने का काम बंद नहीं कर रहे है। इस चीज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रिंकू सिंह के पिता को उत्तर प्रदेश के अपने गृहनगर अलीगढ़ में एलपीजी सिलेंडर बांटते देखा जा सकता है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

Also Read: Live Score

रिंकू ने भारत के लिए अभी तक 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 176.24 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 356 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है। टी20 इंटरनेशनल में उनका हाईएस्ट स्कोर 69 रन रहा है। वहीं उन्होंने भारत के लिए 2 वनडे मैच खेले है और 27.5 की औसत से 55 रन बनाये है। रिंकू के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 31 मैच खेले है और 142.16 के स्ट्राइक रेट की मदद से 725 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे है। आईपीएल में उनके नाम 4 अर्धशतक दर्ज है और उनका हाईएस्ट स्कोर 67 रन है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें