World Cup 2023 के लिए नीदरलैंड्स टीम का हुआ ऐलान, इन दो दिग्गजों की हुई वापसी

Updated: Thu, Sep 07 2023 14:11 IST
Image Source: Google

आगामी 50 ओवर वर्ल्ड कप 2023 के लिए नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम ने अपनी 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। नीदरलैंड्स की टीम में अनुभवी ऑलराउंडर रूलोफ वैन डेर मेरवे और कॉलिन एकरमेन की वापसी हुई है।

यह दोनों ही खिलाड़ी इस साल की शुरुआत में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन नीदरलैंड्स ने उपविजेता रहकर भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया जिसके बाद अब रूलोफ वैन डेर मेरवे और कॉलिन एकरमैन दोनों को ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है।

बता दें कि कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई में नीदरलैंड्स की टीम आईसीसी के मेगा इवेंट 50 ओवर वर्ल्ड कप में 6 अक्टूबर से अपने सफर की शुरुआत करेगी। नीदरलैंड्स का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा, जिसके पहले वह वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए 30 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 3 अक्टूबर को भारत के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलेगी।

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी। पहला मैच मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और पिछले वर्ल्ड कप में रनरअप टीम रही न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की बात करें तो वह 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलकर टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत करेगी।

Also Read: Live Score

वर्ल्ड कप 2023 के लिए नीदरलैंड्स टीम - स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डॉड, बेस डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामनुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें