मुश्किल हालात के बाद भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया: शॉन मार्श

Updated: Mon, Mar 20 2017 23:26 IST

रांची, 20 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज शॉर्न मार्श ने सोमवार को कहा कि टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ मुश्किल हालात के बाद भी अच्छा प्रदर्शन किया है। मार्श और पीटर हैंड्सकॉम्ब के बीच दूसरी पारी में पांचवें विकेट के लिए हुई 124 रनों की साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। 

ऑस्ट्रेलिया ने मैच के आखिरी दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए थे। 

मार्श ने मैच के बाद कहा, "यह चुनौतीपूर्ण दिन था। टीम के शानदार प्रयास से ही यह परिणाम हम हासिल कर सके। मेरी कोशिश रणनीति के साथ चलने की थी। मैं बेहद खुश हूं।"

उन्होंने कहा, "हालात काफी मुश्किल थे। हम जो परिणाम चाहते थे वह हम हासिल करने में सफल रहे। अब हम धर्मशाला की तरफ ध्यान देंगे।"

मार्श ने साथ ही मैच के पांचवें दिन स्पिनरों को खेलने की तकनीक के बारे में बात की। 

उन्होंने कहा, "स्पिन के खिलाफ खेलना मुझे अच्छा लगता है। मैं विकेट पर चलकर खेलना पसंद करता हूं। इस हालात में विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ खेलना अच्छा था।"

 IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें