इंग्लैंड के खिलाफ वन डे मैचों के लिए टीम का चयन 7 अगस्त को

Updated: Sun, Jan 18 2015 08:44 IST

नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ पांच वन डे मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चयन संदीप पाटिल की अगुआई वाला राष्ट्रीय चयन पैनल यहां सात अगस्त को करेगा। पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के बाद वन डे श्रृंखला का आयोजन होगा।

बीसीसीआई सूत्रों ने आज बताया कि वन डे मैचों और एकमात्र टी20 मैच की टीम चुनने के लिए बीसीसीआई की बैठक सात अगस्त को दोपहर दो बजे होगी। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के तीन मैच हो चुके हैं और श्रृंखला 1-1 से बराबर चल रही है। राष्ट्रीय चयनकर्ता वन डे टीम का चयन उसी दिन करेंगे जिस दिन से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट की शुरूआत होगी।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में फरवरी-मार्च 2015 में विश्व कप का आयोजन होना है और ऐसे में इंग्लैंड वन डे श्रृंखला में मुख्यत: उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिलने की उम्मीद है जो विश्व कप के लिए चयनकर्ताओं की नजर में हैं। भारत ने जून में बांग्लादेश के खिलाफ जो पिछली वन डे श्रृंखला खेली थी उसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित कई अहम खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। बांग्लादेश के खिलाफ सुरेश रैना ने टीम की कमान संभाली थी जो इंग्लैंड में चल रही टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में शामिल नहीं हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें