इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका को झटका,ये बड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर

Updated: Fri, Dec 20 2019 14:50 IST
Google Search

जोहानसबर्ग, 20 दिसम्बर| साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज तेम्बा बावुमा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के साथ होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट के माध्यम से इसकी पुष्टि की है।

ट्वीट में लिखा गया है, "बल्लेबाज तेंम्बा बावुमा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे। उन्हें ग्रेड 1 हिप फ्लेक्सर मसल स्ट्रेन है। गुरुवार को हुए स्कैन में इस चोट का पता चला।"

सीएसए ने कहा है कि बावुमा टीम के कैम्प में बने रहेंगे और मेडिकल स्टाफ की सलाह पर रिहैब शुरू करेंगे। उनके मैदान पर सात से 10 दिनों में वापसी की उम्मीद है।

पहला टेस्ट मैच 26 दिसम्बर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज होगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें