डे- नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन कोहली ने विरोधी टीम के चोटिल खिलाड़ी के लिए ऐसा कर जीत लिया दिल !

Updated: Fri, Nov 22 2019 23:04 IST
twitter

22 नवंबर। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे दिन-रात प्रारूप के टेस्ट मैच में पहले दिन शुक्रवार को बांग्लादेश के लिए कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पहली पारी में 106 रनों पर ढेर होने वाली बांग्लादेश के दो खिलाड़ी लिटन दास और नईम हसन चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए हैं। टीम ने दास के स्थान पर मेहेदी हसन मिराज और नईम के स्थान पर ताइजुल इस्लाम को कॉन्सेशन खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया है।

मिराज ने दास के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद बल्लेबाजी भी की थी। वहीं ताइजुल फील्डिंग के दौरान टीम में आए हैं और गेंदबाजी कर सकते हैं।

दास को मोहम्मद शमी की गेंद सिर में लग गई थी जिसके कुछ देर बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उन्हें सिटी अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए ले जाया गया है।

इस टेस्ट मैच में जहां विराट कोहली ने शानदार 59 रनों की पारी खेली तो वहीं फील्डिंग करने के क्रम में कुछ ऐसा भी किया जिसकी चर्चा हो रही है। हुआ ये कि जब नईम हसन को मोहम्मद शमी की गेंद पर चोट लगी तो खुद कोहली ने झटसे भारतीय पवेलियन की ओर देखकर भारतीय फिजियो को दौड़कर मैदान के अंदर आने के लिए कहा।

कोहली का निर्देश पाकर भारतीय फिजियो नितिन पटेल दौड़कर मैदान में आए और बांग्लादेश बल्लेबाज नईम हसन के चोट की जांच की। बीसीसीआई ने कोहली के इस व्यवहार को ट्विटर पर पोस्ट भी किया है और साथ ही अंत में सब सिर्फ इसी के बारे में है...#स्पिरिट ऑफ क्रिकेट'।

देखिए दिल जीतने वाला वीडियो

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें