World Cup 2023: साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर
साउथ अफ्रीका लीग स्टेज के नौ मैच में सात जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ हुए अपने आखिरी मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं औऱ फाइनल में उसका मुकाबला टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से होगा। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavum) का ऑस्ट्रलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा है।
अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में बावुमा की हैमस्ट्रिंग में चोट आ गई थी। पहली पारी में फील्डिंग के दौरान शुरू की 9 गेंद के बाद बावुमा मैदान से बाहर चले गए थे। चार ओवर के बाद बावुमा लौटे और बाद में मैदान में फील्डिंग के दौरान लंगड़ाते हुए दिखे।
बावुमा ने मैच के बाद कहा. “ जाहिर तौर पर मेरे पैर में दर्द है - पता नहीं किस हद तक। लेकिन इसे (सेमीफाइनल के लिए) ठीक हो जाना चाहिए।"
बावुमा अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 28 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 23 रन की पारी खेलकर मुजीब उर रहमान का शिकार बने। अपनी पारी के दौरान बावुमा ने 11 रन सिंगल दौड़कर बनाए। चोट के कारण विकेट के बीच में बावुमा बहुत धीरे दौड़ रहे थे।
Also Read: Live Score
अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 244 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 47.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।