SA vs PAK: पाकिस्तान T20I सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका को झटका, टेम्बा बावुमा हुए बाहर, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

Updated: Fri, Apr 09 2021 13:01 IST
Image Source: Google

साउथ अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बावुमा चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हुए हैं और उनकी जगह हेनरिचक क्लासेन टीम की कप्तानी करेंगे।

बावुमा को सेंचुरियन में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त चोट लगी थी। इनके अलावा बल्लेबाज रैसी वान डेर डुसेन भी चोटिल हो गए थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनका नाम टी20 सीरीज के लिए शामिल किया है।

दोनों टीमों के बीच पहले दो टी-20 मुकाबले जोहानसबर्ग में, जबकि अंतिम दो मैच सेंचुरियन में खेले जाएंगे। पहला टी20 मुकाबला 10 अप्रैल को खेला जाएगा।

बता दें कि वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम के कई स्टार खिलाड़ी दूसरे वनडे मैच के बाद आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए भारत रवाना हो गए थे।  

पाकिस्तान टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

हेनरिच क्लासेन (कप्तान), बजोर्न फॉर्चुन, एडन मारक्रम, आंदिले फेहलुकवायो, ब्यूरन हेंडरक्स, जॉर्ज लिंडे, रैसी वान डेर डुसेन, जनेमान मलान, सिसांदा मगाला, वियान मुल्डर, तबरेज शम्सी, लुथो सिपाम्ला, काइल वेरिने, पीट वान बिलजोन, डेरिन डुपाविलोन, मिगेएल प्रिटोरियस, लिजाड विलियम्स और विहान लुबे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें