VIDEO : 5 फीट 3 इंच के टेम्बा बावुमा बने सुपरमैन, पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच

Updated: Thu, Oct 21 2021 17:12 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी -20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तानी टीम को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम की डेथ बॉलिंग सवालों के घेरे में आ गई है। वहीं, अफ्रीकी टीम के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा ने इस मैच में बल्ले से तो धमाल मचाया ही लेकिन फील्डिंग में भी वो महफिल लूटने में सफल रहे।

इस मैच में एक समय पाकिस्तान की टीम आसानी से मैच जीतते हुए नज़र आ रही थी लेकिन मैच के आखिरी ओवर में हसन अली ने 22 रन लुटवा दिए और पाकिस्तान को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने एक लाजवाब कैच भी पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। बावुमा ने ये कैच पाकिस्तानी पारी के 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पकड़ा। ये ओवर केशव महाराज डाल रहे थे और पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मोहम्मद हफीज़ गेंद को हवा में मार बैठे।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

ऐसा लग रहा था कि गेंद फील्डर से दूर गिरेगी लेकिन कवर्स पर खड़े बावुमा ने अपने आगे की तरफ दौड़ लगाते हुए सुपरमैन जैसी छलांग लगाई और हैरान कर देने वाला कैच पकड़ लिया। इस कैच का वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें