साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट इतिहास के पहले 4 दिवसीय टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे टीम का एलान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

11 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले चार दिवसीय टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। बॉक्सिंग डे पर होने वाले इस मुकाबले के लिए जिम्बाब्वे टीम में मीडियम पेसर तेंदई चतारा की वापसी हुई है।  

हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

चतारा ने सिर्फ 7 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 2014 में खेला था। चतारा के अलावा दो नए चेहरों तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबनी और रायन बर्ल को भी टीम में मौका दिया गया। ग्रीम क्रीमर की कप्तानी वाली जिम्बाब्वे टीम 14 दिसंबर को साउथ अफ्रीका पहुंचेगी। जहां वह क्रिकेट साउथ अफ्रीका इनविटेशन इलेवन के खिलाफ वह 20 दिसंबर से तीन दिवसीय वॉर्मअप मैच खेलना है। 

 

साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाने वाला ये टेस्ट चार दिन का होगा। जो पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा।  हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

जिम्बाब्वे की टीम इस प्रकार है

ग्रीम क्रीमर (कप्तान), हैमिल्टन मासाकाद्जा, क्रेग एर्विन, ब्रेंडन टेलर, चामुनोवा चिभाभा, रेगिंस चाकाबा, सिकंदर रजा, रायन बर्ल, तेंदई चतारा, ब्लेसिंग मुजरबनी, तेंदई चिसोरो, पीटर मूर, सोलोमन मीर, काइल जार्विस, क्रिस मपोफू
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें