भारत की अंडर 19 टीम क्यों जीत पाई वर्ल्ड कप 2018 का खिताब, भगवान ने बताई राज की बात

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

कोलकाता, 4 फरवरी| पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की सफलता का श्रेय देश में खेल के लिए मौजूद मूलभूत सुविधाओं को दिया। सचिन ने कहा कि इस बड़ी प्रतियोगिता में भारतीय टीम बाकी प्रतिद्वंद्वियों से बहुत आगे रही। स्कोरकार्ड

सचिन ने कोलकाता फुल मैराथन के दौरान संवाददाताओं से कहा, "उन्हें मूलभूत सुविधाएं देने का श्रेय बीसीसीआई को जाता है। पिछले 15 सालों में क्रिकेट में बदलाव आया है, फील्डिंग के स्तर में बदलाव आया है। यह सब कुछ अच्छी मूलभूत सुविधाओं और मैदान के रखरखाव की वजह से हुआ है। यह चीज मैदान पर दिखती है।"

 क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

सचिन ने कहा, "जिस तरह से उन्होंने खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार किया .. उनकी योजना और निष्पादन शीर्ष पर रहा। यही कारण है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन बाकी टीमों से अलग रहा।"

भारत ने शनिवार को न्यूजीलैंड में हुए फाइनल में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर चौथी बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

तेंदुलकर ने कहा, "यह एक अद्भुत उपलब्धि है और ऐसे सपने को साकार करने के लिए टीम को एक साथ मिलकर काम करना होता है। हम यह करने में सफल रहे।" सचिन ने कोच राहुल द्रविड़ की भी तारीफ की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें