मैदान में टेंशन लेकिन Mohammed Siraj का फन मोड ऑन! स्पाइडर कैम पर कैप टांगकर किया पूरा स्टेडियम एंटरटेन; VIDEO

Updated: Mon, Nov 24 2025 20:22 IST
Image Source: X

Mohammed Siraj Rests Cap On The Spidercam: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन जहां टीम इंडिया मुश्किलों में घिरी दिखी, वहीं मोहम्मद सिराज ने मैदान पर एक मज़ेदार हरकत कर माहौल हल्का कर दिया। फील्डिंग के दौरान सिराज और स्पाइडर कैम के बीच हुआ ये फनी किस्सा देखते ही देखते वायरल हो गया। साउथ अफ्रीका की मजबूत पकड़ के बावजूद सिराज का यह हल्का-फुल्का अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आया।

गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहा दूसरा और आखिरी टेस्ट का तीसरा दिन भारतीय टीम के लिए भले ही संघर्ष भरा रहा हो, लेकिन मोहम्मद सिराज ने अपनी मस्ती से फैंस को खूब एंटरटेन किया। मैच के दौरान सिराज और स्पाइडर कैम की फनी “नो-लुक” हरकत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

दरअसल, साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन का बड़ा स्कोर बनाया था और भारत जवाब में 201 पर सिमट चुका था। ऐसे में मैदान पर सब तरफ टेंशन का माहौल था। लेकिन तभी दूसरी पारी में फील्डिंग करते वक्त सिराज ने अचानक अपनी कैप उतारी और उसे स्पाइडर कैम पर ऐसे रख दिया जैसे आंखों पर पट्टी बांध दी हो। कैमरे की स्क्रीन कुछ सेकंड के लिए पूरी तरह ब्लैक हो गई, जिससे कमेंटेटर्स से लेकर दर्शक तक हंस पड़े।

स्पाइडर कैम का ऑपरेटर भी इसे देखकर रुक नहीं पाया और कैमरा धीरे-धीरे नीचे लाया, जैसे सिराज से कह रहा हो, “भाई, हटा दे।” लेकिन सिराज अपने ही अंदाज़ में मस्त थे। उन्होंने पहले गेंद डाली जाने दी, फिर आराम से आए, कैप हटाई और कैमरे को हाथ हिलाकर अभिवादन भी कर दिया। यह पूरा क्लिप कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया।

VIDEO:

मज़ाकिया पल के अलावा सिराज का प्रदर्शन भी खराब नहीं था। पहली पारी में उन्होंने टोनी डी ज़ोरज़ी(28) और मुथुसामी(109) के अहम विकेट चटकाकर 2/106 के आंकड़े दर्ज किए। वहीं, दूसरी पारी में भी उन्होंने अभी तक 3 ओवर में सिर्फ आठ रन दिए हैं और कसी हुई गेंदबाजी की है।

मैच की बात करें तो तीसरे दिन भारत ने केएल राहुल (22) और यशस्वी जायसवाल (58) की जोड़ी से अच्छी शुरुआत ली और 65 रन जोड़ दिए। लेकिन इसके बाद मार्को यान्सेन की बाउंसर वाली रणनीति ने पूरी बल्लेबाज़ी को बिखेर दिया। स्कोर 95/1 से 122/7 तक पहुंच गया। वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाकर टीम को 200 के पार ले जाने की कोशिश की, लेकिन लेकिन यान्सेन ने 6 विकेट झटककर भारत को 201 पर ढेर कर दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

पहली पारी में 288 रन की बढ़त के साथ साउथ अफ्रीका ने फॉलो-ऑन नहीं लिया और दूसरी पारी में तीसरे दिन स्टम्प्स तक बिना विकेट खोए 26 रन बना लिए हैं। रयान रिकल्टन 13 और एडेन मार्करम 12 रन पर नाबाद लौटे, जिससे लीड 314 रन तक पहुंच गई है। मैच फिलहाल पूरी तरह मेहमान टीम की पकड़ में है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें