कोच जस्टिन लैंगर ने बताया,भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार से कैसा था ऑस्ट्रेलिया टीम का माहौल

Updated: Sat, Apr 11 2020 16:12 IST
Justin Langer (IANS)

मेलबर्न, 11 अप्रैल| ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि दो साल पहले भारत के हाथों घर में टेस्ट सीरीज में मिली हार उनको कोचिंग करियर के अहम पलों में से एक है जिसने उन्हें जगा दिया था। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2018 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ही चार टेस्ट मैचों सीरीज में 2-1 से मात दे इतिहास रचा था।

इस सीरीज के बाद खिलाड़ियों ने लैंगर के नकारात्मक रवैये की शिकायत की थी वहीं उनकी पत्नी ने कहा था कि वह हंसना भूल गए हैं।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू लैंगर के हवाले से लिखा, "वह बहुत बड़ा झटका दिया था जिसने हमें जगा दिया था और मेरे जीवन का सबसे मुश्किल समय भी था।"

उन्होंने कहा, "मैंने 10 साल में कभी शक नहीं किया। मैं जब पीछे मुड़कर देखता हूं तो लगता कि वो मेरे कोचिंग करियर को बनाने वाला समय था।"

लैंगर ने इसकी तुलना अपने खेलने वाले समय के उन दिनों से की है जब वह टीम से बाहर कर दिए गए थे, लेकिन बाद में लैंगर ने वापसी की और मैथ्यू हेडन के साथ ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल सलामी जोड़ी बने।

लैंगर ने कहा, "2001 में में 31 साल की उम्र में टीम से बाहर कर दिया गया था और मुझे लगा था कि यह मेरे करियर का अंत है, लेकिन वह मेरे क्रिकेटकर बने की शुरुआत थी। इन मुश्किल समय में आप क्या सीख सकते हो यह शानदार होता है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें