ENG के पूर्व स्पिनर ग्राम स्वान ने कहा, भारत में टेस्ट सीरीज जीतना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि

Updated: Wed, Jul 15 2020 21:38 IST
Google Search

लंदन, 15 जुलाई | इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्राम स्वान ने कहा है कि भारत को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में मात देना उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। इंग्लैंड ने 2012/13 में भारत को भारत में ही मात दी थी। उस सीरीज में स्वान ने 20 विकेट लिए थे और वह भारत के प्रज्ञान ओझा के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

स्वान ने सोनी टेन पिट शॉप के फेसबुक पेज पर एक शो में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो यह मेरी एक स्पिनर के तौर पर सबसे बड़ी उपलब्धि साबित होती है।"

उन्होंने कहा, "हम 2010 में आस्ट्रेलिया में जीते, लेकिन मैंने वहां ज्यादा कुछ नहीं किया था। मैंने वहां सिर्फ एलेस्टर कुक को हजारों रन बनाते हुए और जेम्स एंडरसन को विकेट लेते हुए देखा था, लेकिन भारत में वो सीरीज मेरे जीवन के सबसे अच्छे समय में से एक है।"

स्वान और उनके साथ स्पिन गेंदबाजी की बागडोर संभालने वाले बाएं हाथ के स्पिनर मोंटी पानेसर ने उस सीरीज में कुल मिलाकर 37 विकेट लिए थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें